Login

Mercedes-AMG A35 Review In Hindi

Mercedes-AMG A35 Review In Hindi
c&b icon
1,127 views
c&b icon
Mar 4, 2021 07:24 PM

Mercedes-AMG A35 Review In Hindi

Mercedes-AMG A 35 A-Class परिवार की 4th generation पर बनी है और दुनियाभर में hatch और sedan दोनो स्टाइल में उपलब्ध है. भारत में फिल्हाल यह सिर्फ sedan रुप में ही है. A 35 सबसे सस्ता AMG मॉडल है – और जबकि यह ज़्यादातर AMG जितना दमदार नहीं है– फिर भी काफी मज़ेदार है. बहुत दूर से car AMG जैसी महसूस नहीं होती, लेकिन दिखती काफी आक्रामक है. car में एक AMG refined 4-cylinder इंजन है जो A-Class lineup से लिया गया है. लेकिन सिर्फ A 220 और A 250 पर लगा है– जबकि India में A 200 आई है– जिसमें छोटा 1.3 litre engine है. तो, दोनो में काफी फर्क है. तब भी A 35’s इंजन 250 से 80 बीएचपी ज़्यादा बनाता है. cabin आलीशान है और अच्छी तरह से बनाया हुआ भी. sporty-black theme sports seats के इस्तेमाल से बढ़ जाता है.. साथ ही Dinamica upholstery और leather steering wheel भी है. आपको Burmester sound system, बड़े touchscreen displays, connectivity, MBUX virtual assistant, और active park assist भी मिल जाता है. शम्स रज़ा नक़वी कर रहे हैं कार की सवारी.