Login

Skoda Kushaq 1.0 Review in Hindi

Skoda Kushaq 1.0 Review in Hindi
c&b icon
3,999 views
c&b icon
Jul 14, 2021 04:04 PM

Skoda Kushaq 1.0 Review in Hindi

इस वीडियो में हम स्कोडा कुशक के 1.0 लीटर इंजन की सवारी कर रहे हैं. साथ ही कार के साथ मिले गैजेट्स और तकनीक की जानकारी भी आपको देंगे, भूलिए मत कि ये स्कोडा की पहली कनेक्टेड कार है. पहले बात होगी 1 लीटर इंजन की जो देखा-दिखाया सा लगता है और यही 3-सिलेंडर मोटर आपको रैपिड, वेंटो और पोलो में भी मिलेगी. हालांकि कुशक में ये इंजन कुछ अधिक दमदार है और 5 बीएचपी ताकत ज़्यादा बनाता है. यहां गियरबॉक्स विकल्प इन्हीं कारों वाले मिले हैं. इंजन का घरेलू निर्माण कार की किफायत को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि इसकी कीमत मुकाबले के हिसाब से आकर्षक रखी जा सके. हमने भारत में सबसे बड़ कैमरा सैंसर वाले स्मार्टफोन शिओमी एमआई 11 अल्ट्रा में ये शूटिंग की. और सबसे अच्छे स्मार्टफोन कैमरा के लिए इसे फ्रांस के कैमरा बेंचमार्क विशेषज्ञों द्वारा डीएक्सओ मार्क दिया गया है. तो हां, इसमें आईफोन 12 प्रो मैक्स से भी अच्छा कैमरा मिला है. कुशक को फिल्माने के लिए यह सटीक था क्योंकि इसमें दमदार तकनीक और फीचर्स दिए गए हैं.