Login

Raftaar Rebooted Episode 27 | Maruti Ignis Facelift | CNB Viewers Choice Nominees

Raftaar Rebooted Episode 27 | Maruti Ignis Facelift | CNB Viewers Choice Nominees
c&b icon
6,220 views
c&b icon
Jan 2, 2021 08:18 PM

Raftaar Rebooted Episode 27 | Maruti Ignis Facelift | CNB Viewers Choice Nominees

रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में हम करीब से नज़र डालेंगे हाल ही आए इग्निस फेसलिफ्ट पर. कार में बहुत सारे बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन कार के अगले हिस्से में जो अलग बात है वह नई ग्रिल है. इसके साथ अब क्रोम का इस्तेमाल किया गया है और नई ग्रिल चार चौकेर ब्लॉक के साथ आई है जो एस-प्रेसो के जैसे दिखते हैं और इसके बीच में सुज़ुकी लोगो लगाया गया है. कार का अगला बंपर भी नया है. इग्निस के ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट्स में सुज़ुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच टचस्क्रीन मिला है और यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा आपको एयूएक्स और यूएसबी पॉइंट दिए गए हैं. कंपनी ने इग्निस फेसलिफ्ट के साथ पहले जैसा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो अब बीएस6 मानकों वाला है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी और 4200 आरपीमए पर 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. carandbike Viewers’ Choice Awards 2021 के दावेदारों की list काफी लंबी है और इस बार हम डाल रहे हैं इनमें से कुछ पर एक नज़र. Tata Altroz premium hatchback पहली कार है जो कंपनी के ALFA modular platform पर बनी है. यह टाटा की IMPACT 2.0 design philosophy का इस्तेमाल करती है और दिखने में यह 2018 Auto Expo में पेश किए गए 45X concept से काफी मिलती जुलती है. Xtreme 160R premium commuter 160 cc segment में Hero MotoCorp की नई पेशकश है. यहां एक नया fuel-injected engine, नया frame, नई styling और साथ ही LED lighting औऱ side stand indicator जैसे feature हैं. इसकी अलावा बात होगी ह्यून्दे क्रेटा के एयर प्यूरिफायर और भारत में बने ऐथर 450X electric scooter की.