Login

Audi A4 Facelift Review In Hindi

Audi A4 Facelift Review In Hindi
c&b icon
1,589 views
c&b icon
Jan 4, 2021 10:00 AM

Audi A4 Facelift Review In Hindi

ऑडी 2021 की शुरुआत नई A4 फेसलिफ्ट से कर रही है. कार का उत्पादन भारत में किया गया है और इसका अगला हिस्सा पूरी तरह बदल दिया गया है, जिसमें नई डिज़ाइन का बंपर और चौड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल दी गई है. एलईडी हैडलाइट्स बिल्कुल नई हैं और डीआरएल को भी नया पैटर्न दिया गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले कार को अलग बनाते हैं. कार के डैशबोर्ड की कुल डिज़ाइन को बड़े स्तर पर बदला नहीं गया है. ऑडी नई A4 को दो ट्रिम्स - प्रिमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में लॉन्च करेगी. इसके प्रिमियम प्लस वेरिएंट में 8.8-इंच एमएमआई टचस्क्रीन मिलेगा, वहीं टेक्नोलॉजी वेरिएंट के साथ बड़े आकार का 10.1-इंच एमएमआई प्लस मिलेगा जो एमएमआई नेविगेशन के साथ आता है. प्रिमियम प्लस वेरिएंट के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और वायरलेस चार्जिंग नहीं दिए गए हैं, वहीं टेक्नोलॉजी वेरिएंट में ये फीचर्स मिले हैं. कंपनी ने दोनों ही ट्रिम्स को एंबिएंट लाइटिंग और सनरूफ दी है. सुरक्षा की बात करें तो नई A4 को सामान्य रूप से 8 एयरबैग्स और एबीएस दिए गए हैं. कार के टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी के साथ ऑटो पार्क असिस्ट दिया गया है. ऑडी ने नई A4 फेसलिफ्ट के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 187 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया है. कार की सवारी कर रहे हैं किंग्शुक दत्ता.