Login

2021 Volvo S60 Review in Hindi

2021 Volvo S60 Review in Hindi
c&b icon
3,251 views
c&b icon
Dec 15, 2020 09:00 AM

2021 Volvo S60 Review in Hindi

नई वोल्वो S60 को भारत आने में काफी समय लग गया है क्योंकि विश्व स्तर पर कार कुछ सालों से बिक्री पर है. यह बिल्कुल नया मॉडल है और भारत में इसकी जगह S90 के नीचे होगी. S60 को देख के ही लग जाता है कि यह एक वोल्वो है. सामने आपको जोनी पहचानी वॉल्वो ग्रिल के साथ एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं जिनमें की थौर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखी जा सकती हैं. पीछे सी-आकार के एलईडी टेललाइट्स भी कार को एक स्पोर्टी लुक देती हैं. कार का केबिन काफी प्रीमियम क्वालिटी का है और फिट और फिनिश बी बढ़िया है.. दो चीजें जो आपको ध्यान खींचेंगी वो हैं 9 इंच की सेंसस टचस्क्रीन जिससे काफी फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है और स्टार्ट-स्टॉप बटन पर एक खास पैटर्न. S60 को सिर्फ एक T4 ट्रिम मिलने की संभावना है, जो फीचर्स पूरी तरह से भरा होगा. S60 में फिल्हाल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. 2.0-लीटर इंजन 187 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार में ड्राइव मोड हैं, COMFORT, ECO और DYNAMIC. किंगशुक दत्ता कर रहे हैं कार की सवारी.