Login

2021 Royal Enfield Himalayan Review In Hindi

2021 Royal Enfield Himalayan Review In Hindi
c&b icon
2,785 views
c&b icon
Mar 5, 2021 08:24 PM

2021 Royal Enfield Himalayan Review In Hindi

रॉयल एनफील्ड हिमालयन ऐडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में अपनी अलग जगह बना चुकी है. इसे किसी भी राह पर जाने के हिसाब से आरामदायक टूरिंग मोटरसाइकिल के तौर पर तैयार किया गया है. साल 2021 के लिए बदलाव भी राइडर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर किए गए हैं जिसके बाद अब नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन और भी जानदार बाइक हो गई है. भले ही कंपनी ने बाइक को कोई भी तकनीकी बदलाव ना दिया हो, लेकिन रॉयल एनफील्ड ने 2021 मॉडल को ताज़ा बनाने के लिए इसे अलग से कुछ फीचर्स और नए रंगों के विकल्प दिए हैं. ज़िद्दी रास्तों के लिए अब भी यह थोड़ी भारी है, ये दमदार और स्थिर ऐहसास कराती है और जहां आप इसे ले जाना चाहें, वहां जाती है. हमने नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ कुछ वक़्त गुज़ारा है और यहां आपको बता रहे हैं कि ये कितनी बदली है.