Login

Raftaar Rebooted Episode 66 | 2021 Ducati Monster | 2021 Honda Amaze

c&b icon
159 views
c&b icon
Oct 24, 2021 01:59 PM

Raftaar Rebooted Episode 66 | 2021 Ducati Monster | 2021 Honda Amaze

रफ्तार रीबूटेड में इस बार देखिए रिव्यू बिल्कुल नई 2021 डुकाटी मॉन्स्टर का जिसमें हुए हैं कई बदलाव जिसमें बाइसन बैक फ्यूल टैंक, सपाट और चौड़ा हैंडलबार और गोल आकार एलईडी हैडलाइट के साथ डेटाइम रनिंग लाइट शामिल हैं. नई मॉन्स्टर को एल्युमीनियम फ्रेम मिली है जो पानीगाले वी4 सुपरबाइक से ली गई है. बाइक का 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा, 11-डिग्री, एल-ट्विन इंजन 9250 आरपीएम पर 109 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 93 एनएम बनाता है. अमेज़ काफी समय से बाजार में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पहली बार देश में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसकी 4.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. जापानी कार निर्माता ने कुछ साल पहले सबकॉम्पैक्ट सेडान की एक नई पीढ़ी पेश की थी और अब इसे एक फेसलिफ्ट दिया गया है. यह बाहर की तरफ और अंदर पर कई बदलावों के साथ आया है. हम कर रहे हैं कार की सवारी.