लॉगिन

अर्थ एनर्जी ने भारत में 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किए, कीमतें Rs. 92,000 से शुरू

अर्थ एनर्जी ईवी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्लाइड + स्कूटर के अलावा इवॉल्व आर और इवोल्व एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल उतारी हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मुंबई स्थित अर्थ एनर्जी ईवी ने तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ भारतीय बाज़ार में कदम रखा है. स्टार्ट-अप ने ग्लाइड+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, और दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल - इवोल्व आर और इवोल्व एक्स - लॉन्च की हैं. कंपनी का कहना है कि वाहन पूरी तरह से भारत में बनाए गए है. अर्थ एनर्जी की रेंज की कीमतें ग्लाइड+ के लिए रु 92,000 से शुरू होती हैं. वहीं इवोल्व आर के लिए रु 1.30 लाख और इवोल्व एक्स के लिए रु 1.42 लाख (सभी कीमतें, ऑन-रोड मुंबई) चुकाने होंगे.

    jg2unqvg

    इवोल्व आर 56 एनएम पीक टॉर्क के साथ 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है. 

    ग्लाइड + एक 2.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है जो 26 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है और 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. मॉडल में 52 Ah लीथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है और कंपनी एक चार्ज पर 100 किमी की रेंज का दावा कर रही है. फास्ट चार्जर का उपयोग करके 40 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है, जबकि मानक समय 2.5 घंटे है.

    यह भी पढ़ें: एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारत में 75,000 वाहन बेचे, 300 वें शोरूम का उद्घाटन किया

    qimjovqg

    इवॉल्व एक्स 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 100 किमी की रेंज देती है. 

    इवोल्व आर 56 एनएम पीक टॉर्क और 5.2 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का वादा करती है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किमी की रेंज 2.5 घंटे में चार्ज होने पर देती है. वहीं इवॉल्व एक्स में 54.5 एनएम के साथ 12.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. यहां भी 100 किमी की रेंज है. तीनों वाहनों में एक एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो स्मार्टफोन ऐप से जुड़ जाता है. कनेक्टेड तकनीक नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, ट्रिप हिस्ट्री जैसे फीचर्स के साथ आती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें