फोक्सवैगन वर्टुस और टाइगुन साउंड एडिशन हुए लॉन्च!

फोक्सवैगन ने भारत में वर्टुस और टाइगुन साउंड एडिशन को लॉन्च कर दिया है, दोनों कारें सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित हैं और अंदर और बाहर कुछ खास बदलाव लेकर आते हैंI इन्हें सीमित संख्या में बेचा जाएगाI

डिज़ाइन

टाइगुन साउंड एडिशन में सी-पिलर्स पर इसकी बैजिंग और ग्राफिक्स दिये गए हैंI वहीं वर्टुस में भी टाइगुन की तरह ही सी-पिलर्स पर स्पेशल बैज और डिकल्स मिलते हैं. टाइगुन में सफेद रंग की छत है और ORVM थोड़े कंट्रास्ट दिये गए हैं.वर्टुस में भी यही बदलाव हैंI

टाइगुन साउंड एडिशन और वर्टुस साउंड एडिशन दोनों के कैबिन को एक समान फीचर्स बदलाव मिलते हैंI जिनमें एक एम्पलीफायर के साथ 7-स्पीकर साउंड सिस्टम है. कारों को मानक के रूप में पावर्ड फ्रंट सीटों के साथ भी पेश किया गया हैI

फीचर्स

टाइगुन चार रंग में उपलब्ध है, राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड, वहीं वर्टुस में राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड रंग मिलेगाI

रंग

दोनों कारें केवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगी, जो 113 बीएचपी की ताकत और 178 एनएम का टॉर्क बनाता हैI इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता हैI

इंजन

टाइगुन साउंड एडिशन की कीमत ₹16.33 लाख से शुरू होती हैं और वर्टुस साउंड एडिशन की कीमत मैनुअल वैरिएंट के लिए ₹15.51 लाख से शुरू होती हैंI

कीमत

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी:

Click Here