कावासाकी 2024 KX 85 और
KLX 300R
लॉन्च

कावासाकी मोटर्स ने भारत में बिल्कुल नई 2024 KX 85 और KLX 300R लॉन्च की हैI KX 85 में टू-स्ट्रोक, 84-सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हैI 

KX 85 में आगे 275 मिमी ट्रैवल वाला 36 मिमी एडजस्टेबल कंप्रेशन डैम्पिंग और पीछे केवाईबी यूनी ट्रैक सस्पेंशन वहीं KLX 300R में इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन के साथ पीछे यूनी ट्रैक सिंगल-शॉक लगा हैI

सस्पेंशन

KX 85 फैक्ट्री से डनलप MX33 टायर के साथ आती है, जिसमें आगे 17-इंच के पहिये और पीछे 14-इंच के पहिये हैंI

टायर्स

KX 85 में टू-स्ट्रोक, 84-सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हैI कावासाकी KLX 300R 292 cc लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक पर चलती है. इसके हैंडलबार को किसी भी प्रकार के सवार के हिसाब से चार तरह से सेट किया जा सकता हैI

इंजन

बिल्कुल नई 2024 KX 85 की कीमत ₹ 4.20 लाख और KLX 300R की कीमत ₹ 5.60 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैI

कीमत

अधिक जानकारी के लिए पूरी
स्टोरी पढ़ें:

Click Here