Tap to Read ➤

ट्रायम्फ-बजाज स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 400X का उत्पादन बढ़ाएगी!

बजाज के साथ साझेदारी में बनी 'मेड इन इंडिया' ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X को कंपनी के मुताबिक शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और अगस्त में डिलेवरी शुरू होने के बाद से 80,00 मोटरसाइकिलें बिक चुकी हैंI
बढ़ी मांग, दोगुना होगा निर्माण
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X की बढ़ती मांग के चलते कंपनी अगले साल मार्च से 5,000 मोटरसाइकिल प्रतिमाह बनाने के आंकड़े को दोगुना कर के 10,000 मोटरसाइकिल प्रतिमाह तक पहुंचाएगीI
Image Credit - The Financial Express
कई देशों में होगा निर्यात
बजाज-ट्रायम्फ अपनी 400 सीसी मोटरसाइकिलों को भारत से उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूके, जापान और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में निर्यात करेगी और प्रति वर्ष लगभग 25,000-30,000 वाहनों के निर्यात का लक्ष्य रखा हैI
हर साल आएगी एक किफायती ट्रायम्फ बाइक!
बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी ने हर साल कम से कम एक नई किफायती मोटरसाइकिल लॉन्च करने की भी योजना बनाई है, और इसमें मौजूदा 400 सीसी प्लेटफॉर्म से सबसे ज्यादा मॉडल शामिल होंगेI
कीमत
स्क्रैम्बलर 400 X की भारत में कीमत ₹ 2.63 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि स्पीड 400 ₹ 2.33 की (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध हैI
अधिक जानकारी के लिए पूरी स्टोरी पढिएं:
Click Here